शहडोल जिला अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौत से हड़कम्प, 9 दिनों में 13 बच्चों ने तोड़ा दम

शहडोल, द टेलीप्रिंटर। मध्यप्रदेश के शहडोल में जिला अस्पताल में बच्चों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ पिछले 60 घंटों में पांच और बच्चों की मौत हो गई है। मरने वाले बच्चों में 2 दिन और 11 दिन की दो बच्चियां भी शामिल है। बता दे कि शहडोल जिला अस्पताल में बीते 9 दिनों में 13 बच्चों की मौत हो चुकी है।
शहडोल जिला अस्पताल में एक के एक बाद हो रही बच्चों की मौत के कारण जिले से लेकर भोपाल तक हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मामले की समीक्षा कर रहे हैं। शासन स्तर पर हुए इस रिव्यू में बच्चों की मौत के पीछे मैदानी अमले की लापरवाही होने की बात भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि बच्चों को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश की संचालक छवि भारद्वाज ने इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग भी की है। छवि भारद्वाज ने कोरोना संक्रमण के कारन ठप पड़े मैदानी अमले के ट्रेनिंग प्रोग्राम को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए है।