Current Affairs
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने उड़ा दी ग्रामीणों से भरी वाहन

बीजापुर, द टेलीप्रिंटर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आम नागरिकों से भरे वाहन को IED विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट के चलते वाहन पलट गया, जिससे दो ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।

दरअसल मंगलवार सुबह बीजापुर के बासागुडा-तर्रेम के बीच रजपेटा के पास नक्सलियों ने IED विस्फोट से सूमो वाहन को उड़ा दिया। ब्लास्ट की वजह से वाहन के परखच्चे उड़ गए और वह पलट गया। इस घटना में मोहम्मद इकबाल और बलराम प्रधान नाम के दो लोग घायल हो गए।
वारदात के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया। फ़िलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।