देवास-भोपाल फोरलेन पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की जलने से हुई मौत

देवास, द टेलीप्रिंटर। देवास-भोपाल फोरलेन पर देर रात डंपर व टेंपो ट्रैवलर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को जिला मुख्यालय स्थित एमजी अस्पताल पहुँचाया है। बताया जा रहा है की तीनों मृतक ड्राईवर थे और ट्रैवलर गाड़ी में सवार थे।
हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार भोरासा अंतर्गत सिख खेड़ी कंजर नाके के पास भोपाल से इंदौर की तरफ आने वाली टेंपो ट्रैवलर गाड़ी और गलत दिशा की ओर जा रहे डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्रैवलर गाड़ी में बैठे तीनों लोग अंदर ही फंस गए। इस कारण तीनों लोगों की जलने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को जिला मुख्यालय स्थित एमजी अस्पताल पहुँचाया। तीनों मृतक उज्जैन जिले के जीवाजीगंज थाना अंतर्गत पिपलिया नाका क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।