कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना को भी हुआ कोरोना संक्रमण

जबलपुर, द टेलीप्रिंटर। आम लोगों के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना तेजी से नेताओं को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
विनय सक्सेना ने कहा है कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं इससे लड़ रहा हूँ और इसे हराकर ही मानूँगा। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि अपना कोरोना टेस्ट करवा लें एवं अपने घर पर कोरेंटाइन हो जाएं। मैं फिलहाल आप लोगों के बीच तो नहीं आ सकूंगा।
विनय सक्सेना ने बताया है कि वह 15 अगस्त को ग्वालियर गए थे। दो बाद जबलपुर आने के बाद वह चार व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। साथ ही साठिया कुआं में दो मंजिला मकान धराशायी होने पर भी वहां पहुंचे थे।