शिवराज सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल, द टेलीप्रिंटर। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य मंत्री और अमरपाटन से विधायक रामखेलावन पटेल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रामखेलावन पटेल को अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनके परिवार और स्टॉफ के भी सैंपल लिए गए हैं। रामखेलावन पटेल इन भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं। रेस्ट हाउस के 4 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गौरतलब है कि इससे पहले शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और तुलसीराम सिलावट भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं। मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती है।