Text Stories
मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरू हो सकता है तेज बारिश का सिलसिला

भोपाल, द टेलीप्रिंटर। मध्यप्रदेश में सोमवार से तेज बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी में बंगाल के आस-पास ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। इस कारण मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
बता दे कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें हो रही है। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार से प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल के आस-पास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। इसके प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। विशेषकर उत्तरी मप्र में कहीं-कहीं अच्छी बरसात की भी संभावना है।