एमपी में सरकार के संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए नोटिस, अब कल होगी सुनवाई

भोपाल, द टेलीप्रिंटर। बहुमत परीक्षण की मांग को लेकर भाजपा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टल गई है। अब सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह 10:30 बजे मामले की सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब माँगा है।
दरअसल आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान शिवराज सिंह चौहान और भाजपा विधायकों की ओर से मुकुल रोहतगी अदालत में पेश हुए। जबकि मध्यप्रदेश सरकार का पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कोई नहीं पहुंचा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब माँगा है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में दूसरे पक्ष को सुना जाना चाहिए।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और 9 भाजपा विधायकों ने जल्द फ्लोर टेस्ट कराने को मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। भाजपा का दावा है कि कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है। कांग्रेस को सरकार में रहने का संवैधानिक अधिकार नहीं है।