कांग्रेस के दावे की सिंधिया समर्थकों ने खोली पोल, विधायकों ने वीडियो जारी कर किया सिंधिया का समर्थन

भोपाल, द टेलीप्रिंटर। बेंगलुरू के रिजॉर्ट में ठहरे हुए सिंधिया समर्थक विधायकों के वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में विधायकों ने उन बातों का खंडन किया हैं, जिसमें कहा जा रहा था कि सिंधिया समर्थक विधायक भाजपा में नहीं जाना चाहते हैं। विधायकों का कहना है कि सिंधिया जो भी फैसला लेंगे, वह उसका समर्थन करेंगे।
दरअसल जिन लोगों के वीडियो सामने आए हैं, उनमें कांग्रेस विधायक इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, प्रभु राम चौधरी, सुरेश धाकड़, रणवीर जाटव, महेंद्र सिंह सिसोदिया, रक्षा संतराम सरोनिया, रघुराज कंसाना, मुन्नालाल गोयल, गिरिराज दंडोतिया, जसवंत जाटव,कमलेश जाटव शामिल हैं। वीडियो में सभी विधायकों का कहना है कि हम महाराज के साथ हैं। उनके सेवक हैं और उनके साथ हैं। इन विधायकों सहित कुल 19 विधायक बेंगलुरू के रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि बेंगलुरू में रुके हुए सिंधिया समर्थक विधायक भाजपा में शामिल नहीं होना चाहते हैं। सिंधिया के आदेश पर सभी विधायक बेंगलुरु गए थे, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया था कि सिंधिया भाजपा में शामिल होने वाले हैं।